Engineering :- A short note
"हम हैं तो जान है, हम नहीं तो ये दुनिया वीरान है।"
1. 🌞 सुबह-सुबह हम अपने घर के पंखे, बल्ब, टीवी, कम्प्यूटर या लेपटॉप चलाते हैं या फिर बंद करते हैं।
ये सभी उपकरण हमारे electrical engineering से जुड़े हैं।
2. अपने दैनिक जीवन में कहीं-कहीं हमने लोगों को सुर्य किरणों और गोबर गैस(bio-mass) से बिजली उत्पन्न करते देखा है। इन्हें renewable source of energy कहा जाता है।
Definition of Renewable Energy: Renewable Energy is energy that is collected from renewable resources which are naturally available or can be restored.
Example: Wind, Solar, Geothermal, hydropower and biomass.
ये सारे हमारे electrical engineering से जुड़े हैं।
3. Stepping out? कहीं बाहर जाना है? तो हम मोटरसाइकिल, कार एवं अन्य वाहनों का उपयोग करते हैं। इन सभी वाहनों को चलाने के लिए ईंधन की जरूरत होती है, जिन्हें हम non-renewable source of energy कहते हैं।
ये सारे वाहन हमारे electrical engineering से जुड़े हैं।
अगर बात की जाए बिजली या बैटरी से चलने वाले वाहनों की, तो वहां भी electrical engineering ही है। जैसे electric engine train, electric bike or car, etc.
Definition of Non Renewable Energy:
Sources that cannot be restored in our lifetime.
Example: Fossil fuels - coal, petroleum and natural gas.
4. हम घर बैठे अपने टेलिविजन, रेडियो या मोबाइल पर अपना मनचाहा कार्यक्रम देखते या सुनते हैं। ये भी हमारे electrical and electronics engineering से ही जुड़े हैं।
----
बिना बिजली के संसार की हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। यह कह सकते हैं कि बिना बिजली के हम अधूरे हैं, हमारी जिंदगी अधूरी और अंधेरी है।
Life is not possible without electricity.
इसलिए यह कहना उचित है:
"हम हैं तो जान है, हम नहीं तो ये दुनिया वीरान है।"
यह हमारा अपना देश है, जिसे भारत/हिन्दुस्तान कहा जाता है। जहां हर देशवासी एक परिवार के जैसे रहते हैं। जैसे जब कभी भी कहीं कोई संकट में होते हैं, तो उसकी सहायता करने के लिए देश का हर एक व्यक्ति उसके साथ खड़ा होता है। बलात्कार, देशद्रोह, या ऐसे कई उदाहरणों में ऐसा देखा गया है। यह हमारा कर्तव्य भी है और देशहित के लिए जरूरी भी।
ऐसे में हम कह सकते हैं कि
"हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।" चाहे वो E&E, E&C, CS, IS, Civil or Mech engineering से जुड़े हों.. #Airtel
हमारे देश के विकास के लिए हमें सब की जरूरत होती है। यही हमारे देश की एकता है।
Hum/हम का मतलब है "We Engineers". Showing "Unity".
All for the development of our nation. 🇮🇳
- Written on 6th June 2013
- Modified on 6th June 2020
1. 🌞 सुबह-सुबह हम अपने घर के पंखे, बल्ब, टीवी, कम्प्यूटर या लेपटॉप चलाते हैं या फिर बंद करते हैं।
ये सभी उपकरण हमारे electrical engineering से जुड़े हैं।
2. अपने दैनिक जीवन में कहीं-कहीं हमने लोगों को सुर्य किरणों और गोबर गैस(bio-mass) से बिजली उत्पन्न करते देखा है। इन्हें renewable source of energy कहा जाता है।
Definition of Renewable Energy: Renewable Energy is energy that is collected from renewable resources which are naturally available or can be restored.
Example: Wind, Solar, Geothermal, hydropower and biomass.
Solar Electricity Generation |
Biomass Electricity Generation |
ये सारे हमारे electrical engineering से जुड़े हैं।
3. Stepping out? कहीं बाहर जाना है? तो हम मोटरसाइकिल, कार एवं अन्य वाहनों का उपयोग करते हैं। इन सभी वाहनों को चलाने के लिए ईंधन की जरूरत होती है, जिन्हें हम non-renewable source of energy कहते हैं।
ये सारे वाहन हमारे electrical engineering से जुड़े हैं।
अगर बात की जाए बिजली या बैटरी से चलने वाले वाहनों की, तो वहां भी electrical engineering ही है। जैसे electric engine train, electric bike or car, etc.
Definition of Non Renewable Energy:
Sources that cannot be restored in our lifetime.
Example: Fossil fuels - coal, petroleum and natural gas.
4. हम घर बैठे अपने टेलिविजन, रेडियो या मोबाइल पर अपना मनचाहा कार्यक्रम देखते या सुनते हैं। ये भी हमारे electrical and electronics engineering से ही जुड़े हैं।
----
बिना बिजली के संसार की हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। यह कह सकते हैं कि बिना बिजली के हम अधूरे हैं, हमारी जिंदगी अधूरी और अंधेरी है।
Life is not possible without electricity.
इसलिए यह कहना उचित है:
"हम हैं तो जान है, हम नहीं तो ये दुनिया वीरान है।"
यह हमारा अपना देश है, जिसे भारत/हिन्दुस्तान कहा जाता है। जहां हर देशवासी एक परिवार के जैसे रहते हैं। जैसे जब कभी भी कहीं कोई संकट में होते हैं, तो उसकी सहायता करने के लिए देश का हर एक व्यक्ति उसके साथ खड़ा होता है। बलात्कार, देशद्रोह, या ऐसे कई उदाहरणों में ऐसा देखा गया है। यह हमारा कर्तव्य भी है और देशहित के लिए जरूरी भी।
ऐसे में हम कह सकते हैं कि
"हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।" चाहे वो E&E, E&C, CS, IS, Civil or Mech engineering से जुड़े हों.. #Airtel
हमारे देश के विकास के लिए हमें सब की जरूरत होती है। यही हमारे देश की एकता है।
Hum/हम का मतलब है "We Engineers". Showing "Unity".
All for the development of our nation. 🇮🇳
------ Thank You ------
No comments :
Post a Comment