ध्यान दे !
बहिस्कार दिवस 31 अक्टूबर टेलीफ़ोन कंपनियों ने हाल में ही इन्टरनेट के दामो में इजाफा किया है|
पहले 58 रुपए में 2gb मिलता था परन्तु अब वो 155 रूपये में 1gb रह गया था |
और अब पहले ही हफ्ते में सभी कम्पनियों ने दाम बढ़ा दिए है
अब 155 रूपये में मात्र 500 mb डाटा ही रह गया है ।
दूसरी तरफ इन्टरनेट की अबधि भी 30 दिन से 28 दिन की
और अब यह मात्र 14 या 15 दिन रह गए है ।
ऐसा क्यों ?
क्योंकि हम लोग आंखें बंद करके इस्तेमाल कर रहे है !
और कंपनिया इस बात का फायदा उठा रही है परन्तु अब आवाज उठानी होगी !
भाइयो कही ऐसा न हो एक दिन इन्टरनेट सोने की दूकान पर मिलने लगे और दाम आसमान पे पहुच जाए ।
फिर क्यों न हम अभी अपनी आवाज उठाये!
आपसे निवेदन है ;
31अक्टूबर इंटरनेट इस्तेमाल न करे ताकि कंपनियों को उपभोगता की शक्ति का पता चल सके ।
बहुत लोग सोचेगे की हम क्या करे परन्तु हम हम बहुत कुछ कर सकते है।
बस एक दिन बहिष्कार करो टेलिकॉम कंपनियों के होस उड़ जायेगे और उनको झुकना पड़ेगा ।
एकता में बहुत बल होता है ।
यह संदेश लोगो तक viber, facebook, whatsapp, wechat, hike, line etc से लोगो तक पहुचाया जा रहा है ।
आप लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि 31 अक्टूबर 2014 को कोई इंटरनेट इस्तेमाल न कर।
------------------------------ धन्यवाद ------------------------------
No comments :
Post a Comment