सुनील मित्तल
कंपनी- भारती मित्तल
संपत्ति- 52 हजार करोड़ रुपए
पढ़ाई- पंजाब के आर्या कॉलेज से आर्ट्स एंड साइंस में ग्रैजुएशन
कंपनी और कारोबार- 1976 में 18 साल की उम्र में लोकल साइकिल कंपनियों के लिए काम करना शुरू किया। आज उनकी कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल ओपरेटिंग कपनी है, जिसका कारोबार 20 से अधिक देशों में फैला है।
फैमिली- सुनील मित्तल की पत्नी का नाम न्याना है। उनके दो ट्विंस बेटे और एक बेटी है।
लाइफस्टाइल- फैशन के प्रति सनील हमेशा सजग रहते हैं और खुद पर हर चीज ट्राय करते हैं। वो अधिकतर अपनी मर्सडीज एस 500 कार में चलते हैं। वो प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं।
No comments :
Post a Comment