Translate

04 September, 2014

इस्टर्न ब्राउन स्नेक



इस्टर्न ब्राउन स्नेक : 

आस्ट्रेलिया में पाया जानेवाले यह सांप बहुत ही जहरीला होता है। इसका अंदाजा आप इसी 

बात से लगा सकते हैं कि इसके जहर का 14 हजारवां हिस्सा ही किसी इंसान को खत्म करने के लिए काफी है। 

उससे भी खराब बात यह है यह ऑस्ट्रेलिया में इंसानी इलाकों के पास ज्यादा पाया जाता है। इस सांप का एक 

छोटा सा बच्चा भी किसी इंसान को मौत के घाट उतार सकता है। यह सांप केवल मूवमेंट पर ही प्रतिक्रिया करता 

है। इसलिए कभी इस सांप से आपका सामना हो तो बिलकुल स्थिर रहना ही सबसे बढिय़ा उपाय है। 

No comments :

Post a Comment