डेथ एडर :
यह सांप ऑस्ट्रेलिया और न्यू गुइना में पाया जाता है। यह सांप घात लगाकर दूसरे सांपों का शिकार
करके खा जाता है। इसका जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है। यह एक बार में 100 मिलीग्र्राम तक जहर शिकार के
शरीर में छोड़ सकता है। हालांकि यह बहुत विषैला है फिर भी यह इंसानो के लिए इतना खतरनाक नहीं है।
क्योंकि
इसके विष का शरीर पर असर बहुत धीरे होता है। इसके विष का पूरी तरह असर होने में 6 घंटे तक लग जाते है।
इसलिए एंटी वेनीम इसके इलाज में काफी कारगर है। हालांकि एंटी वेनीम की खोज से पहले, इतना धीरे असर
होने के बावजूद मरने वालों की संख्या 50 फीसद तक थी। इसकी एक और विशेषता है, जो इसे और ज्यादा
घातक
बनाती है और वो है 13 सेकेंड के भीतर दोबारा वार करने की क्षमता
No comments :
Post a Comment