Translate

18 September, 2014

देश के top 8 अमीर व्यक्ति

कंपनी- आदित्य बिरला ग्रुप
संपत्ति- 62 हजार करोड़ रुपए
 
पढ़ाई- मुंबई यूनिवर्सिटी से चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से एमबीए
 
कंपनी और कारोबार- 1995 में कंपनी की कमान संभाली। तब इसका टर्नओवर मात्र 2 बिलियन डॉलर था। कंपनी करीब 40 बिलियन डॉलर का टर्नओवर करती है और इसका कारोबार ऑस्ट्रेलिया, दुबई, स्पेन, चीन सहित 40 देशों में फैला है।
 
फैमिली- बिरला मुंबई में अपनी पत्नी नीरजा और मां के साथ रहते हैं। उनके 3 बच्चे, 2 बेटी और एक बेटा है।
 
लाइफस्टाइल- कारों के मामले में वो BMW के फैन हैं। BMW 5 सीरीज उनकी पसंदीदा कार है जो बुलेटप्रूफ भी है। वहीं, उनके पास दो लग्जरी प्राइवेट प्लेंस भी हैं।

7. पालोनजी मिस्त्री
कंपनी- शापूरजी पालॉन्जी ग्रुप
संपत्ति- 63 हजार करोड़ रुपए
 
फैमिली- पत्नी पेरिन, जो आइरिश हैं। उनके दो बेटे साइरस और शापूर हैं।
 
लाइफस्टाइल- हॉस राइडिंग के शौकीन। लग्जरी जगुआर और रेंज रोवर जैसी कारें हैं पसंद। 

6. एस.पी. हिंदुजा
कंपनी- हिंदुजा ग्रुप
संपत्ति- 72 हजार करोड़ रुपए
 
कंपनी और कारोबार- श्रीचंद्र हिंदुजा ने अपना करियर पिता के टेक्सटाइल बिजनेस से किया था। 1960 में फिल्म संगम के विदेशों में राइट्स बेचना उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। वर्तमान में उनकी कंपनी आइरन ओर, फूड कमोडिटीज, बैंकिंग, फाइनेंस सहित कई क्षेत्रों में बिजनेस कर रही है।

5. शिव नादर
कंपनी- एचसीएल
संपत्ति- 78 हजार करोड़ रुपए
 
पढ़ाई- कोयंबटूर से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग
 
कंपनी और कारोबार- 1967 में पुणे से शुरू किया करियर। नौकरी के दौरान कैलकुलेटर बेचने से बिजनेस शुरू किया और 1976 में HCL की स्थापना की।

4. अजीम प्रेम जी
कंपनी- विप्रो
संपत्ति- 86 हजार करोड़ रुपए
 
पढ़ाई- 21 साल की उम्र में पिता के अचानक निधन के कारण पढ़ाई छोड़ी। 30 साल बाद स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी (कैलिफोर्निया) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली।
 
फैमिली- पत्नी यासमीन प्रेमजी और दो बेटे।
 
लाइफस्टाइल- साधारण लाइफ जीने वाले अजीम प्रेमजी आज भी इकोनॉमी क्लास में चलते हैं। टोयोटा गाड़ी चलाते हैं, इससे पहले तक वो फोर्ड चलाते थे। ये कार उनके लिए लकी थी।

3. लक्ष्मी निवास मित्तल
कंपनी- अर्सेलर मित्तल
संपत्ति- 97 हजार करोड़ रुपए
 
पढ़ाई- सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता से बी.कॉम
 
कंपनी और कारोबार- उनके पिता स्टील का बिजनेस करते थे। 1976 में लक्ष्मी मित्तल ने पहली स्टील फैक्ट्री खोली। आज उनका कारोबार कई देशों में है।
 
फैमिली- उनकी पत्नी का नाम ऊषा मित्तल है। कपल के दो बच्चे, बेटी वनिषा और बेटा आदित्य हैं।
 
लाइफस्टाइल- देश के तीसरे अमीर व्यक्ति की लाइफ भी लग्जरी से भरपूर होगी। मित्तल उन अमीरों में से एक हैं जिनके दुनियाभर में करीब 8 आलीशान घर हैं। वर्तमान में वो लंदन में रहते हैं।

2. दिलीप सांघवी
कंपनी- सन फार्मा
संपत्ति- 1.29 लाख करोड़ रुपए
 
पढ़ाई- कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन
 
कंपनी और कारोबार- कोलकाता में पिता के ड्रग्स के कारोबार में मदद करने से शुरू किया करियर। 1982 में मात्र 10 हजार रुपयों से सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री शुरू की। आज इसके बैनर तले 16 कंपनियां काम कर रही हैं। हाल ही में सन फार्मा प्रतिष्ठित रेनबैक्सी लैब को खरीदने को लेकर चर्चा में थी।
 


-------------------------------------------------------First---------------------------------------------------------


1. मुकेश अंबानी
कंपनी- रिलायंस इंडस्ट्रीज
संपत्ति- 1.65 लाख करोड़ रुपए
 
पढ़ाई- केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वो स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने गए, लेकिन पिता की बिजनेस में मदद करने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
 
फैमिली- पत्नी नीता अंबानी जो धीरूभाई अंबानी स्कूल की फाउंडर हैं। 3 बच्चे, दो बेटे एक बेटी।
 
लाइफस्टाइल- मुंबई स्थित उनका 27 मंजिला घर 'एंटीलिया' दुनिया का सबसे मंहगा घर है। कई लग्जरी कारों के मालिक। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 150 से ज्यादा कारें हैं और उनके घर में कई फ्लोर्स में बनी पार्किंग में 168 कारें आ सकती हैं।

No comments :

Post a Comment